जाट आरक्षण संघर्ष समिति का जसिया में राष्ट्रीय अधिवेशन कल से

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:38 AM (IST)

हिसार(राठी): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति जसिया में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी रणनीति की घोषणा करेगी। इस अधिवेशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम फैसला किया जाएगा। यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी। मलिक बुधवार को यहां हिसार की अदालत में बुड़ाक प्रकरण में पेशी पर आए थे। इस दौरान मलिक ने कहा कि समिति का जसिया में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 

इस अधिवेशन में हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों के जाट प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक सवाल के जवाब मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाट समाज से कई वायदे किए थे लेकिन इन वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस वायदाखिलाफी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए अधिवेशन में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिलास्तर की कमेटियां अपने स्तर पर भी निर्णय लेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static