नवीन हत्याकांड: चरखी दादरी में हुई गांवों की पंचायत, 21 सदस्यीय कमेटी गठित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:11 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव घिकाड़ा में गत 20 दिसंबर को स्कूल बस के नीचे बच्ची आने के बाद हुए विवाद में गांव चरखी के निजी स्कूल में शिकायत करने गए युवक नवीन की हत्या मामले में सांगवान खाप ने बड़ा फैसला लिया है।
पंचायत ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाई
हत्या मामले को लेकर गांव चरखी में बुधवार को सांगवान खाप के कन्नी प्रधान मा. ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के मौजिज लोगों ने शिरकत कर अपने सुझाव रखे। पंचायत के दौरान निर्दोष लोगों पर कार्रवाई को लेकर रोष जताया। घिकाड़ा सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इसके लिए पंचायत ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाई और एसपी सहित दूसरे अधिकारियों के अलावा सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं न्याय नहीं मिलने पर सांगवान खाप की महापंचायत बुलाकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। गांव चरखी में सांगवान खाप की पंचायत में गांव चरखी के अलावा गांव घिकाड़ा, फतेहगढ़, पैंतावास, अख्तयारपुरा, साहुवास आदि गांवों के मौजिज लोगों ने अपने सुझाव रखे। सभी लोगों ने एकमत से निर्दोष लोगों को फंसाने की बात कहते हुए न्याय की मांग की व आपसी भाईचारे से हल निकालने पर जोर दिया।
वहीं पंचायत की अध्यक्षता कर रहे सांगवान खाप के कन्नी प्रधान मा. ताराचंद ने बताया कि मामले को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगी। यदि वहां पर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। सीएम से भी मिलेंगे और न्याय नहीं मिला तो सांगवान खाप द्वारा महापंचायत बुलाकर धरने-प्रदर्शन का निर्णय लेंगे और निर्दोष लोगों को नहीं फंसने देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)