नयनपाल रावत ने की हिसार प्रकरण की निंदा, बोले- वो किसान नहीं हो सकते...

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 05:58 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला में पृथला से विधायक व हरियाणा राज्य भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने हिसार प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।  उन्होंने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी के रूप में इतनी बड़ी त्रासदी की चपेट में है। ऐसे में न केवल सरकारों की जिम्मेवारी है बल्कि आमजन की भी जिम्मेवारी है कि हम सब राजनीति छोड़कर एकसाथ मिलकर इस महामारी से लड़ें और लोगों की जान बचाएं। 

हिसार में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल के उदघाटन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में विपक्ष की भूमिका भी निंदनीय रही है।  जब इस समय चुनाव नहीं है तब कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए। बल्कि कोरोना महामारी से अब जब हम सब लड़ रहे हैं तब ऐसे में कांग्रेस को आमजन को समझाना चाहिए। जहां एक तरफ पूरी केंद्रीय सरकार देश में व प्रदेश में हरियाणा के मनोहर लाल सरकार वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड व दवाएं मुहैया कराने की जद्दोजहद में लगी हुई है। ऐसे वक्त में कांग्रेस व उनके कार्यकर्ताओं को भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऐसी महामारी का सामना करना चाहिए था।

हिसार में जो घटना हुई है वह इसलिए भी निंदनीय है क्योंकि पुलिस में हमारी बहन है और बेटियां हैं उनको भी चोटिल किया गया है।  उनको चोटिल करने वाले किसान नहीं हो सकते। किसान कभी भी ऐसा उपद्रव नहीं कर सकता। यह विपक्ष कि व कांग्रेस पार्टी की सोची समझी रणनीति है। जिससे इस कोरोना महामारी के समय में कांग्रेस का घिनौना रूप सामने आया है जिसे प्रदेश की जनता और देश की जनता भी देख रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static