स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, समर्थन में आए रोडवेज कर्मी

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 02:39 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): सरकार द्वारा हटाए गए एनएचएम आऊटसोर्स कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। पुन: बहाली की मांग को लेकर आऊटसोर्स कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकरियों ने आज शहर में रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायक कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में विधायक दुड़ाराम को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे और कोई न कोई समाधान जरूर निकाला जाएगा।

वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना के पीक समय में जब लोग कोरोना के कारण मर रहे थे, प्रदेश में मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी थी, उस विकट समय में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सरकार का साथ दिया और कोरोना मरीजों की सेवा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी सेवाओं को नजरअंदाज कर उन्हें नौकरी से निकाल दिया, जोकि सरासर अन्याय पूर्ण है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें अविलंब नौकरी पर वापिस लिया जाए ताकि उनके सामने आया रोजी रोटी का संकट खत्म हो सके। वहीं रोडवेज सांझा मोर्चा से जुड़े रोडवेज कर्मचारी भी आज इन कर्मचारियों के समर्थन में आ गए और कहा कि वे भी इन कर्मियों के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static