हरियाणा-पंजाब में NIA की रेड, चंडीगढ़ में 30 जगहों पर की छापेमारी, गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 10:30 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई प्रदेशों में मंगलवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रेड की है। आतंकवादी और गैंगस्टर गतिविधियों के चलते चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। शुरुआती सूचना के अनुसार, पंजाब के मोगा और फरीदकोट में भी NIA की टीमें पहुंची हैं। सुबह तकरीबन 5-6 बजे टीमें स्थानीय पुलिस के साथ पहुंच गईं।

 


पंजाब के फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर टीमें पहुंची हैं। टीमें घर खंगाल रही हैं। NIA ने गोल्डी के किसी रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर रेड की है। मोगा के बिलासपुर गांव में टीम तकरीबन 22 साल के नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static