यमुनानगर में NIA का एक्शन: कई घंटे की छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया गैंगस्टर काला राणा का गुर्गा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:22 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित): राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार सुबह हरियाणा समेत 5 राज्यों में एक साथ गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आज सुबह कई जगहों पर शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अब तक चल रही है। यमुनानगर में भी गैंगस्टर काला राणा के 2 गुर्गों सिमरनजीत सिंह बाबा और अभिषेक धीमान के घर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची है। कई घंटे की छापेमारी के बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बता दें कि बाबा कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बताया जा रहा है कि एनआईए द्वारा बाबा से पूछताछ की जाएगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन एनआईए के अधिकारी काला राणा के गुर्गे सिमरनजीत सिंह बाबा को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए हैं। इससे पहले एनआईए द्वारा दोनों के घर में काफी देर तक पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा यह छापेमारी गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन और विदेशी संगठनों द्वारा की जा रही टेरर फंडिंग मामले में सबूत जुटाने के लिए की जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई के घर पर कई घंटे की छापेमारी कर चुकी एनआईए
यमुनानगर में भी दिन निकलने से पहले ही एनआईए के अधिकारियों ने गैंगस्टर के गुर्गों के घर पर दस्तक की और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। दोनों ही आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर हमला करने के साथ ही कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था। बता दें कि गैंगस्टर काला राणा लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। एनआईए द्वारा कुछ दिन पहले यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी छापेमारी की गई थी।
खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को दिए महत्वपूर्ण इनपुट्स
गौर रहे कि कई नामी गैंगस्टर के खिलाफ पिछले दिनों ही दिल्ली की स्पेशल सेल ने यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। गैंगस्टरों के पाकिस्तानी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए द्वारा पहले की कई जगह छापेमारी की जा चुकी है। इसी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इनपुट्स दिए हैं कि कई गैंगस्टर आतंकी संगठनों के संपर्क में है, जिनका मकसद आतंकी संगठनों के इशारे पर टारगेट किलिंग करना हो सकता है। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एनआईए ने गैंगस्टरों का विदेशी कनेक्शन खंगालने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत लगातार गैंगस्टरों के ठिकानों के साथ ही ऐसे लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है, जो इस आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के बीच की कड़ी हो सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)