रंजीत मर्डर केसः जज बदलने की अपील पर फिलहाल राहत नहीं, चीफ जस्टिस को भेजी याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 11:25 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे रंजीत मर्डर केस में जज बदलने की याचिका पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फैसला नहीं हो पाया। दरअसल, मामला हाईकोर्ट के जस्टिस अनुपिंद्र ग्रेवाल की कोर्ट में सुनवाई लिए तय था लेकिन केस की सुनवाई के लिए आया तो जस्टिस अनुपिंद्र ग्रेवाल ने निजी कारणों का हवाला देकर मामले की सुनवाई से अपने को अलग करते हुए यह मामला चीफ जस्टिस को अन्य बैंच को रैफर करने के लिए भेज दिया। अब चीफ जस्टिस तय करेंगे कि इस मामले पर कौन-सी बैंच सुनवाई करेगी।

साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के दोषी जेल में बंद गुरमीत के एक सहयोगी और आरोपी कृष्ण लाल ने विशेष सी.बी.आई. अदालत में एक याचिका लगाकर मांग की थी कि डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मामले में वह सी.बी.आई. के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह से इस मामले की सुनवाई नहीं करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले ही 2 मामलों में जगदीप सिंह सजा सुना चुके हैं, इसलिए तीसरे मामले में वह किसी और जज से सुनवाई करवाना चाहते हैं। सी.बी.आई. कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static