डेंगू से नहीं मिल रही राहत, अभी तक सामने आए पौने तीन सौ मरीज

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 03:53 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): जिले में लगातार डेंगू एवं वायरल मरीजों की संख्या में बढौत्री हो रही है। पिछले चार साल पहले जहां करीब सवा सौ केस थे वहीं अभी तक पौने तीन सौ मरीज सामने आ चुके हैं। बीते दिन भी सात नए केस सामने आए। हालात यह है कि हर दूसरे घर में मरीज हैं और हॉस्पिटल की बात करें तो प्राइवेट व सरकारी दोनों जगह बेड फुल हैं। डेंगू के साथ ही वायरल मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिगड़ती हालात के चलते स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक डॉ रणदीप सिंह पूनिया ने भी रेवाड़ी जिले का दौरा कर सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। 

इसी के चलते सिविल हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में कोरोना वार्ड को डेंगू वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ें के अनुसार वर्ष 2020 में 39, वर्ष 2019 में 27, वर्ष 2018 में 82, वर्ष 2017 में 137 डेंगू के केस सामने आए थे। इस बार सारे रिकार्ड ध्वस्त हो चुके हैं। अभी तक करीब पौने तीन सौ केस सामने आ चुके हैं। हालांकि यह दोर कब तक चलेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को भी जागरूक कर पानी जमा नहीं करने की बात कह रहा है। साथ ही उसकी टीम भी सर्वे अभियान चला रहीं हैं लेकिन अभी तक उसके सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। डेंगू की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कई आरडब्ल्यू खुद व नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फॉगिंग करा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static