मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट की उल्लंघना करने वाले को नहीं मिलेगी चुनावों में एन.ओ.सी. :  पटेल

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने दिल्ली में सभी प्रदेशाध्यक्षों व कोषाध्यक्षों की बैठक बुलाई। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर व कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने भी बैठक में हिस्सा लिया यह बैठक दिल्ली में 15 जी.आर.जी. रोड पर हुई।  सूत्रों के अनुसार पटेल ने बैठक में जहां सभी प्रांतों में कांग्रेस संगठनों को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की, वहीं प्रांतीय संगठनों की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा करते हुए सभी प्रांतों के उपस्थित लोगों को मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू करने व आगामी 15 दिनों में अपने-अपने प्रांतों में इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार हर विधायक व पूर्व विधायक को प्रतिवर्ष एक माह का वेतन अपने प्रदेश कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।

सूत्रों का कहना है कि अहमद पटेल ने कमेटी में स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में होने वाले लोकसभा तथा विभिन्न प्रांतों के विधानसभा चुनावों के संभावित उम्मीदवारों को चाहे वह मौजूदा विधायक क्यों न हो, को प्रदेश संगठन से एन.ओ.सी. अनिवार्य लेनी होगी। पटेल ने बढ़ते पैट्रोल और डीजल के दामों को लेकर प्रदेश संगठनों को ब्लाक स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने की बात कही है। तरुण भंडारी ने कहा कि सांसद व पूर्व सांसद ए.आई.सी.सी. में पैसे जमा करवाते हैं और विधायक और पूर्व विधायक पी.सी.सी. में पैसे जमा करवाते हैं, परंतु यहां पर पिछले पौने 4 सालों में अधिकांश ने पैसा जमा नहीं करवाया। पूर्व विधायकों में से कुछ ने अपनी पैंशन जमा करवाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static