कुरुक्षेत्र में अब डेंगू का प्रकोप, 49 मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 01:27 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(रणदीप) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र कोरोना के प्रकोप के बाद अब डेंगू से दहली है। जिले में डेंगू के 49 मामले है जिनमे शाहबाद उपमंडल के गांव कलसाना में अधिकतर मामले यानि 34 मामले बताए जा रहे है। इसके अतिरिक्त लाडवा में 4, थानेसर में 6, बाबैन में 1 व 4 मामले मथाना में सामने आए है। जिला मलेरिया अधिकारी सुदेश सहोता ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है 21 सितंबर को जिले में डेंगू का पहला कंफर्म मामला मिला था। नियमों की अवहेलना करने पर 1572 लोगों को नोटिस दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static