नूंह: जिला परिषद चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों ने लहराया परचम, चेयरमैन बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 09:09 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): हरियाणा में पंचायत राज चुनावों के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। जिले में 25 जिला परिषदों व 188 ब्लॉक समिति के सीटों की मतगणना हुई। जिसमें जिला परिषद में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहां कि हमने इस बार जिला परिषद के चुनाव 24 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। जिसमें से सात उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी जिला प्रमुख बनाने की तैयारी में लगी हुई है। क्योंकि भाजपा को समर्थन देने वाले प्रत्याशी भी विजयी हुए है। इसलिए बीजेपी प्रत्याशी को ही जिला प्रमुख बनाया जाएगा,जिससे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी।  

 

PunjabKesari

बता दें कि नूंह जिला के जिला परिषद के वार्ड नंबर एक से हरशरण 6036 वोट मिले, वार्ड नंबर दो से हैदर अली, 6044 वोट मिले , वार्ड नंबर तीन से अफसाना 3921वोट मिले, वार्ड नंबर चार से यहूदा मो. जननायक जनता पार्टी के समर्थक को 8342 वोट मिले , वार्ड नंबर पांच से सलमा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 4073 वोट मिले , वार्ड नंबर छह से मो. आरिफ 5003 वोट मिले , वार्ड नंबर सात से नुसरत 8015 वोट मिले , वार्ड नंबर आठ से कैलाश वती भारतीय जनता पार्टी कि प्रत्याशी को 6105 वोट मिले , वार्ड नंबर नौ से यासीन जननायक जनता पार्टी के समर्थक को 7138 वोट मिले तथा वार्ड नंबर 10 से श्वेता भारतीय जनता पार्टी कि उम्मीदवार को 5453 वोट मिले , वार्ड नंबर 11 से मो. आबिद 9350 मत लेकर, वार्ड नंबर 12 से हसरत जहान 5270 मत लेकर, वार्ड नंबर 13 से राशिद खान 6407 मत लेकर व वार्ड नंबर 14 से फरहाना 5286 मत लेकर, वार्ड नंबर 15 सद्दाम हुसैन 4394 मत लेकर, वार्ड नंबर 16 से नेहा रानी बंसल ने 12138 मत लेकर, वार्ड नंबर 17 से खुर्शीद अहमद 6207 वोट मिले जबकि वार्ड नंबर 18 से भाजपा पार्टी की प्रत्याशी बिलकिस ने 7989 वोट लिए, वार्ड नंबर 19 से जान मोहम्मद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने 4433 वोट मिले तथा वार्ड नंबर 20 से सीरीन खान ने 8915 वोट प्राप्त किए, वार्ड नंबर 21 से मो. तारिफ ने 5058 वोट तथा वार्ड नंबर 22 से मुबीना ने 5681 वोट लिए, वार्ड नंबर 23 से फकरुदीन एडवोकेट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने 10796 वोट लिए, वार्ड नंबर 24 से तसमीना 3229 वोट लिए, वार्ड नंबर 25 से भाजपा प्रत्याशी तोफिक ने 6032 वोट लेकर जिला परिषद सदस्य चुना गया है।

 

नूंह जिले में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव की मतगणना 6 स्थानों नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना, पुनहाना व पिनगवां में बने मतगणना केंद्रों पर की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अजय कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिला परिषद सदस्यों की मतगणना का कार्य। जिला परिषद नूंह के चुनाव में 4869 लोगों ने किया नोटा का प्रयोग किया। हरियाणा पंचायती राज चुनाव-2022 के जिला परिषद नूंह के 25 वार्डों की मतगणना का कार्य पूरी शांति से सम्पन्न हुआ। इनमें तावडू़ खंड में वार्ड नंबर एक से तीन, ब्लॉक इंडरी में वार्ड नंबर 4, 5 तथा 8 से 10, खंड नूंह में 6,7, 9 ब्लॉक नगीना में वार्ड 11 व 14, खंड फिरोजपुर-झिरका में वार्ड 15 व 18, ब्लॉक पिनगवां में वार्ड 19,22, तथा खंड पुन्हाना में वार्ड नंबर 20 से 25 में मतगणना सम्पन्न हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static