सावधान! ऑनलाइन चालान ट्रैफिक पुलिस को भरें, साइबर ठगों को नहीं
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आपके भी वाहन का चालान हुआ है और आप उसका भुगतान ऑनलाइन कर रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप ट्रैफिक पुलिस को इस चालान का भुगतान करने की बजाय किसी साइबर ठग को भुगतान न कर दें। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में सामने आया है जहां ऑनलाइन चालान भरने के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 62 हजार रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, शिवाजी पार्क में रहने वाले राजेश वर्मा ने शिकायत में कहा की अनजान नंबर से बीते दिनों उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें उनकी गाड़ी के बारे में जानकारी दी गई थी और चालान भरने के बारे में कहा गया था। उनके फोन पर एक एपीके फाइल भी भेजी गई थी ताकि वह चालान का भुगतान कर सकें। जब उन्होंने वह एपीके फाइल खोली तो उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 62 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। जब उन्हें अपने साथ इस ठगी के बारे में पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।