मॉल में महिला ने की दंपत्ति से दोस्ती, बेटी को टीवी एड में कास्ट करने का झांसा देकर ठग लिए रुपए
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मॉल घूमने गए दंपत्ति को एक महिला ने दोस्ती कर ठगी का शिकार बना दिया। महिला ने दंपत्ति की बेटी को टीवी एड कास्ट में लेने का झांसा देकर रुपए ठग लिए। दंपत्ति को विश्वास में लेने के लिए महिला ठग ने उन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भाटिया, साउथ के मेगा स्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक टीवी एड में साथ लेने का भी झांसा दिया। मामले में जब दंपत्ति को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-107 एमथ्रीएम वुडशायर सोसाइटी के रहने वाले प्रीतम घोष ने शिकायत में कहा कि बीते दिनों वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एंबिएंस मॉल गए थे। जाम बार रेस्टोरेंट के बाहर एक अंजान युवती ने उनसे बातचीत शुरू की। उसने अपना नाम अंजली बताया। उसने कहा कि वह किड्स इंडिया एजेंसी के लिए काम करती है और वह इस समय टीवी एड की शूटिंग के लिए कुछ बच्चों की तलाश कर रही है।
युवती की नजर प्रीतम की छह साल की बेटी प्रतीक्षा पर पड़ी। युवती ने कहा कि वह बच्ची को टीवी एड शूटिंग में लेना चाहती है। युवती ने प्रीतम की पत्नी इशिका घोष का फोन नंबर ले लिया और बाद में फोन पर बात करने के लिए कहा। उसी दिन रात साढ़े 11 बजे अंजली ने इशिका के पास मैसेज भेजा और उनके घर के वीडियो और बच्ची के फोटो मांगे। थोड़ी देर बाद युवती ने बच्ची के टीवी एड में सिलेक्ट होने की जानकारी दी और 32 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। युवती ने कहा कि यह फोटोग्राफर की फीस है जो कि उनकी बेटी का पोर्टफोलियो एलबम बनाएगा। प्रीतम ने ये रुपये क्रेडिट कार्ड से भेज दिए।
उन्होंने शिकायत में बताया कि कुछ दिन बाद अंजली ने दोबारा उन्हें कुछ और वीडियो भेजने के लिए कहा। इस बार उसने कहा कि उसकी बेटी ओरियो बिस्किट एड के लिए सिलेक्ट की गई है। इस एड शूट में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी, फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता अल्लू अर्जुन के भी काम कर रहे हैं। युवती ने बच्ची की ड्रेस और फोटो शूट के नाम पर एक लाख रुपये की डिमांड की। इस पर प्रीतम को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।