मानेसर के दो गांवों को डूबने से बचाएगा जीएमडीए का 36 करोड़ से बना एसटीपी प्लांट

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): निगम क्षेत्र के 2 बड़े गांव मानेसर और नाहरपुर कासन के जल भराव की समस्या का स्थायी सामधान आज नगर निगम ने कर दिया है। नगर निगम मानेसर और जीएमडीए के साझे प्रयास से इन गांवों की गलियों में अब गंदा पानी नहीं भरेगा। निगम की ओर से इस पानी की निकासी का स्थायी समाधान कर दिया गया है। करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से 1400 मीटर लंबी पाइप लाइन डाल दी गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया जा चुका है। सेक्टर-6 स्थित एसटीपी प्लांट का निर्माण जीएमडीए ने करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से किया है। पाइप लाइन की मदद से गांव मानेसर और नाहरपुर का गंदा पानी जीएमडीए द्वारा आईएमटी सेक्टर-6 में निर्मित 25 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी प्लांट में पहुंचाया गया। निगम की ओर से 1400 मीटर की 1200 एमएम पाइप लाइन डाल दी गई है। करीब 150 मीटर लाइन ट्रेंचलैस की गई है। इस काम पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आई है। इस काम के पूरा होने से दोनों गांवों से गंदे पानी की निकासी का स्थायी समाधान कर दिया गया है।


आयुक्त ने बताया कि एसटीपी प्लांट से साफ हुआ पानी आईएमटी के औद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में डाला जाएगा। निगम क्षेत्र के पार्कों और निर्माणाधीन साइटों पर निर्माण के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static