जिंगालाला रेस्टोरेंट ने नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स, MCG ने किया सील
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को जोन-4 क्षेत्र में जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छोक्कर की टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए गांव बालोला स्थित जिंगालाला रेस्टोरेंट को सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस रेस्टोरेंट पर 61,85,878 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसके बावजूद, मालिक द्वारा कई बार नोटिस मिलने के बाद भी टैक्स की अदायगी नहीं की गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जेडटीओ बीएस छोक्कर ने बताया कि नगर निगम का उद्देश्य सिर्फ बकाया टैक्स वसूलना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि सभी संपत्ति मालिक अपने दायित्वों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अब जो भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराएगा, उसकी संपत्ति पर सीलिंग या अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर अपने प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को सुरक्षित रखें। बकाया टैक्स जमा कराने में देरी करने वालों के खिलाफ भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नगर निगम की वित्तीय अनुशासन नीति का हिस्सा है, ताकि शहर की विकास योजनाओं और नागरिक सुविधाओं के लिए आवश्यक धनराशि समय पर उपलब्ध हो सके।