Nuh: मुस्लिम बहुल सिरौली गांव में हिन्दू महिला बनी सरपंच, 1 महीने से खाली था पद

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:35 PM (IST)

डेस्कः नूंह जिले के ग्राम पंचायत सिरौली में करीब 1 महीने से खाली पड़े सरपंच के पद की नियुक्ति कर दी गई है। खंड एंव पंचायत विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई ग्राम पंचायत के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें गांव के ही वार्ड नंबर-8 से पंचायत सदस्य निशा को कार्यवाहक सरपंच को चुना गया है। बता दें निशा गांव के 14 सदस्यों से अकेली हिंदू सदस्य निर्वाचित हुईं थीं। 

फरवरी 2023 में गांव की तत्कालीन सरपंच को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरपंच को जांच के बाद जिला उपायुक्त ने बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद गांव में पंच रुकसीना को कार्यवाहक सरपंच बनाया गया था। लेकिन 1 महीने पहले पंचायत सदस्यों ने उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था।

गांव में 15 पंचायत सदस्य

पुन्हाना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा तत्कालीन सरपंच रुकसीना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जो पास हुआ। जिसके बाद तत्कालीन सरपंच रूकसीना को पद से हटा दिया गया था। 1 माह से सरपंच का पद खाली पड़ा था। ग्राम पंचायत में 15 सदस्य हैं। एक पंचायत सदस्य ने इस्तीफा दिया हुआ है, जिसके बाद कुल 14 पंच हैं। बुधवार को कार्यवाहक सरपंच के चुनाव में 10 पंचों द्वारा वार्ड नंबर-8 की सदस्य निशा को अपना समर्थन दिया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि निशा को कार्यवाहक सरपंच के रूप में चुना गया है। 

ग्राम में समान रूप से विकास कार्यों को गति दी जाएगीः नवनियुक्त सरपंच

वहीं नवनियुक्त सरपंच निशा ने ग्राम पंचायत के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि ग्राम में समान रूप से विकास कार्यों को गति दी जाएगी। लंबे समय के रुके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साफ सफाई से लेकर गांव के कच्चे रास्तों को जल्द पक्का करने की पहल की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static