ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक सवाल पूछने का मामला, 4 को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एक परीक्षा में ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक सवाल पूछने का मामले की जांच जारी है और इस मामले की जांच सेवानिवृत्त जस्टिस दर्शन सिंह कर रहे हैं। आज इस मामले में टैक्नीकल कंसलटैंट और सी.बी.टी. एग्जामिनेशन अथॉरिटी के बयान रिकार्ड किए। अब इस मामले की सुनवाई आगामी 4 जुलाई को होगी। 

इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के निलंबित चेयरमैन भारत भूषण भारती के अलावा आयोग सचिव और सी.बी.टी. एग्जामिनेशन के निदेशक के बयान भी दर्ज होंगे। दूसरी ओर सोशल मीडिया में चर्चा रही कि जस्टिस दर्शन सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। खुद जस्टिस दर्शन सिंह ने इस तरह की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि अभी तो मामले की जांच भी पूरी नहीं हुई है, रिपोर्ट सौंपने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। उनका कहना है कि 4 जुलाई को इस मामले में बयान दर्ज होंगे। अभी रिपोर्ट में समय लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static