सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले- जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक नहीं उठाएंगे शव
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 01:53 PM (IST)

हिसार : सिरसा मार्ग पर चौथा मिल के पास कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार खरखड़ी निवासी रिटायर्ड वीएलडीए बजे सिंह की मौत हो गई। रविवार सुबह परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक कार चालक गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक शव नहीं उठाएंगे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को सेक्टर-14 में रहने वाले बजे सिंह स्कूटी पर सवार होकर चौथा मिल के पास दूध लेने जा रहे थे। जब वह मिल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। कार उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राहगीरों ने कार चालक को पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे छोड़ दिया। इसी बात को लेकर परिजन खफा है और उन्होंने कहा है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक शव नहीं उठाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)