इस दीवाली पर कुम्हारों के रोजगार पर भारी पड़ी बारिश, नहीं मिला बर्तन पकाने का मौका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 07:09 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में बारिश ने आम जनता के लिए सर्दी के मौसम का तोहफा लाई, लेकिन बारिश का पानी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों के रोजगार पर भारी पड़ गया। हाल ही में हुई बारिश के कारण दीपावली व धनतेरस के लिए कुम्हार मिट्टी के दिए व बर्तन बना रहे थे, लेकिन तभी बदलते मौसम ने लोगों को काम करने का मौका ही नहीं दिया, जिससे बिक्री के लिए बर्तन नहीं बन पाए जिसके कारण लोगों को इस बार त्योहार में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

कुम्हार महेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी के बर्तनों को भट्टी में पकने का समय नहीं मिला, जिससे कारण समय पर बिक्री भी शुरू नहीं की जा सकती। अब देखना यह होगा कि इस बार बाजारों में लोग क्या ज्यादा पसंद करते हैं, मिट्टी से बनने वाले दिए या बिजली से चलने वाली बिजली की लडिय़ां।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static