कैब चालक को बंधक बनाकर लूट, आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नकदी भी बरामद
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:03 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नीमराणा जाने के लिए कैब बुक कर ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में एक आरोपी को डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी अलादीन(22) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल व 1200 रुपए नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 सितंबर की रात को थाना तिमारपुर (दिल्ली) से एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर लूटने के बाद गुड़गांव आ गए थे। यहां आकर इन्होंने उबर के माध्यम से एक कैब नीमराणा जाने के लिए बुक की और कैब ड्राइवर को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। उससे नकदी व मोबाइल लूटने के बाद उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया और मौके से फरार हो गए थे। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों सहित नूंह सहित अन्य जिलों व राज्याें में मारपीट करने, लूट करने व अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं के तहत 9 केस दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 24 सितंबर को डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को एक कैब चालक ने शिकायत देकर बताया था कि यह उबर में अर्टिगा गाड़ी चलाता है। देर रात को उबर के माध्यम से इसके पास नीमराणा के लिए बुकिंग आई, उस समय यह फेज-2 की मार्किट के सामने खड़ा था। यह बुकिंग की लोकेशन एमजी रोड KIA शोरूम के सामने पहुंचा, जहां इसे 2 युवक व 2 युवतियां मिली। यह उन्हें लेकर नीमराणा के लिए चल पड़ा। अल सुबह करीब 5 बजे जब यब साहबी नदी से कुछ दूरी पहुंचा तो गाड़ी में बैठे युवक युवतियाें ने इसे गाड़ी रोकने के लिए बोला, जब इसने मना किया तो एक युवक ने इसकी गाड़ी की हैंड-ब्रेक खींच दिया और पीछे बैठे लड़के ने इसके सिर पर हथियार/कट्टा लगाकर इससे कहा कि गाड़ी साइड लगा नहीं तो मार देंगे। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी इसकी गाड़ी के आगे लगा दी, जो गाड़ी इन्ही लड़के/लड़कियों के साथी की थी। फिर उन्होंने इसके 2 मोबाइल, 8 हजार रुपए व इसकी गाड़ी की चाबी लूट ली और इसको वही रोड़ पर छोड़कर चले गए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए अब पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।