पिस्तौल की नोंक पर प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की लूट, पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 08:55 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : शहर के रेलवे स्टेशन के पास पिस्तौल की नोंक पर एक प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ पांच लाख की लूट करने का मामला सामने आया है। राजेश नाम का प्रॉपर्टी डीलर गांव कथुरा का रहने वाला है। राकेश नरवाल प्रॉपर्टी लेने-बेचने का काम करता है। राकेश नरवाल ने बताया कि रामकरण निवासी गांधी नगर गोहाना मेरे पास 2020 से फार्म हाउस काम कर रहा था। उसने मुझे दस एकड़ जमीन का सौदा करने के लिए बताया था। उसने एक बार उसे जमीन वाली पार्टी को देने के लिए तीस लाख रुपए भी दिए। आज उसने एक करोड़ पांच लाख रुपए उसी पार्टी को देने को गोहाना गांधी नगर के पास और रेलवे स्टेशन के पास पैसे ले कर आया तो जब उसने पूछा की पैसे ले आए हो तो मैंने कार में पीछे पैसे होने की बात बताई, तो उसने और एक और उसके साथी ने पिस्तौल तान दी और मुझे थप्पड़ मारे दो। युवक पीछे से आए और पैसा का थैला उठा कर ले गए। रोहतक जीआरपी थाना  पुलिस को जैसे ही लूट की शिकायत मिली तो पुलिस की चार टीम डीएसपी के नेतृत्व में सक्रिय हुई और बताए गए जगहों पर रेड की गई।

वहीं डीएसपी जीआरपी अशोक ने बताया कि आज हम राकेश नरवाल निवासी गांव कथुरा ने एक करोड़ पांच लाख की पिस्टल के बल पर लूट होने की शिकायत दी। उसने बताया कि आरोपी उसका विश्वासपात्र है। पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई है अभी पुलिस द्वारा रेड की जा रही है। फिलहाल अभीतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static