गुड़गांव – ट्रक ने कावड़ियों को कुचला, 1 की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:12 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामपुरा फ्लाईओवर के पास डाक कावड़ लेकर जा रहे कावड़ियों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में एक कावड़िए की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के कारण दिल्ली जयपुर हाईवे जाम लग गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक,कुछ शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर राजस्थान के कोटपुतली जा रहे थे। करीब तीन दर्जन कावड़ियों का यह ग्रुप आज सुबह करीब 3 बजे जब रामपुरा फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कावड़ियों की एक बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक पर कावड़िया अभिषेक मीना, हेमंत मीना और योगेश कुमार सवार थे। टक्कर लगते ही तीनों नीचे गिर गए जिसमे से हेमंत मीना की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य दोनो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे है।
कावड़ियों के मुताबिक, ट्रक ओवरलोड था और ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। इस घटना के बाद कावड़ियों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही खेड़की दौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने कावड़ियों को शांत करा कर सड़क से हटवाया जिसके बाद सुबह करीब साढ़े 6 बजे ट्रैफिक सामान्य हो सका। पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आगरा के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रह है।