दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में 1 युवक की मौत, अस्पताल में मृतक पक्ष के लोगों ने किया हंगामा
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:30 AM (IST)

गन्नौर (कपिल): दातौली गांव में खेल स्टेडियम के पास दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों व चाकू से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में 19 वर्षीय साहिल की चाकू लगने की वजह से मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष का यश, वंश व अजय भी घायल हो गए जिसमें से अजय की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक साहिल व दूसरे पक्ष के यश व वंश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अजय को खानपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया।सूचना के बाद थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
अस्पताल में हुआ हंगामा
इसी दौरान मृतक साहिल पक्ष के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए और जमकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद एसीपी गन्नौर गोराखपाल, गन्नौर पुलिस, मुरथल पुलिस, राई थाना पुलिस व गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम के अलावा होम गार्ड के जवान मौके पर पहुंचे। मृतक साहिल पक्ष के लोगों ने अस्पताल में दाखिल यश व वंश पर हमला करने का प्रयास भी किया। लेकिन किसी तरह पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें यश व वंश को अस्तपाल से ले जाया गया। इसके बाद साहिल के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया।
मृतक के चचेरे भाई ने करवाई FIR
इस मामले में मृतक साहिल के चचेरे भाई विनीत ने दूसरे पक्ष के वंश, यश और अजय और उनके 15-20 साथियों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के चलते उनमें फिर झगड़ा हुआ जिसमें साहिल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में यश, अंश व अजय को राउंडअप किया है। जल्द ही बाकी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश