सड़क दुर्घटना में पांच बहनों में इकलौते भाई की मौत, ओवरलोड ट्रक ने मारी थी टक्कर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:32 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): शहर के गांव रानीका में पांच बहनों में इकलौते भाई की ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
मृतक उमर मोहम्मद के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कल अपनी बुआ के घर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह चांदडाका गांव के पास पहुंचा तो उसको तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमर मोहम्मद के परिजनों ने बताया की उमर मोहम्मद अपने माता पिता के इकलौते लडका था। उसके पांच बहने व तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिन्हें वह छोड़कर हमेशा के लिए चला गया। इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)