ओपी चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांग खुद को क्यों बताया उल्लू ?(video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 03:11 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गोहाना पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से दिल्ली की रैली से पहले गोहाना नहीं पहुंचने पर माफी मांगी। वहीं दिल्ली में रैली की सफलता की बधाई कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा की आप सभी ने पार्टी की छवि को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए सभी कार्यकर्त्ता बधाई के पात्र हैं। अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें चार और जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलने जाना है जिसके चलते उन्हें देर हो जाएगी, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने आप को उल्लू बताते हुए कहा की उल्लू रात को ही फिरते हैं।

इस दौरान चौटाला ने उन पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसे जो इनेलो छोड़ चुके है, ऐसे गद्दारो को कभी माफ़ नहीं करूंगा। समय अाने पर सबका इलाज किया जाएगा। कार्यकर्ताओं में जोेश भरते हुए चौटाला ने दावा किया कि अागामी सरकार इनेलो की ही होगी। बीजेपी पर गरजते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार वायदे से मुकरने वाली झूठी सरकार है, जिसने देश में जीएसटी व् नोट बंदी कर लोगों को बरबाद करने का काम किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static