सोनीपत में ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, अमित शाह की रैली को लेकर दिए दिशा-निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 10:52 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा के दौरे पर है। जिसे लेकर बीजेपी की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आज सोनीपत में बीजेपी पदाधिकारियों की मीटिंग ली और आयोजन को सफल बनाने को लेकर सबकी ड्यूटी भी लगाई।
सोनीपत पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुरथल यूनिवर्सिटी में आयोजन स्थल का दौरा किया और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है। इसकी कड़ी में गृह मंत्री का ये दौरा बहुत मायने रखता है। सबसे पहले अमित शाह करनाल में पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसके बाद करनाल में ही दूसरा कार्यक्रम है फिर दोपहर बाद सोनीपत में बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ मुखातिब होंगे, जो कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने आज दिल्ली मुंबई तक बने एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है जिस पर धनखड़ ने कहा कि जिस देश में सबसे ज्यादा अच्छे हाईवे होते है उस देश का विकास उतनी ही तेजी से होता है। ये नया बना हाईवे भी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)