खुलेआम घूमता तेंदुआ CCTV में कैद,  फिर भी अधिकारी बोले- फेक है वीडियो(video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 03:27 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार):पानीपत के सेक्टर 18 में दो दिन पहले एक तेंदुआ घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसकी तस्वीरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद सेक्टर 18 के आसपास रह रहे लोगों में भय बना हुआ है।
PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शी कमल ने बताया रात को 12 बजे तेंदुए को जाते हुए देखा। जिसके बाद वन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद भी विभाग के कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि उनकी छुट्टियां चल रही है और तीन दिन के बाद आकर देखेंगे।
PunjabKesari
फिर जब छुट्टियों के बाद विभाग के कर्मचारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि इलाके में तेंदुए के पंजों के निशान थे। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस सीसीटीवी फुटेज को फेक करार दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static