एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में चला ऑपरेशन आक्रमण अभियान, 39 मुकदमों में 43 आरोपी हुए गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 10:09 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने अपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ को लेकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 39 मुकदमों में 43 आरोपियों का काबू किया। जिसमें अभियोगों में वांछित, उद्घोषित अपराधियों, चोरी, लूट अवैध हथियार, मादक पदार्थो, हत्या का प्रयास व विभिन्न आपराधिक गतिविधियों मे शामिल 43 आरोपियों पर की कार्रवाई की गई। साथ ही 34.89 ग्राम हेरोइन, 1.500 किलोग्राम चूरा पोस्त, 560 ग्राम गांजा, 15 बोलत शराब, 2 पिस्तौल व 7465 रुपए की नगदी बरामद की गई।
बता दें कि एसपी श्रीमती आस्था मोदी पुलिस इस कार्यवाही के दौरान हत्या के 3 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें भूना थाना क्षेत्र के गांव पल्सर में हत्या मामले मे आरोपी सुखप्रीत को भी काबू किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हत्या के प्रयास,छिना झपटी, आर्म एक्ट व जुआ अधिनियम मे दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पास्को एक्ट मे एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने चोरी मामलों मे कार्रवाई करते हुए थाना फतेहाबाद ने 3 मुकदमों में 4 आरोपियों को, शहर फतेहाबाद पुलिस ने 1 मुकदमे में 1 आरोपी, शहर रतिया पुलिस ने चोरी के 2 मुकदमों मे 2 आरोपी तथा थाना भूना व शहर टोहाना पुलिस ने एक-एक चोरी के मुकदमों मे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है,जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)