दिल्ली से दवा लेने सोनीपत आ रहे शिक्षक पति व पत्नी की हादसे में दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 10:21 AM (IST)

सोनीपत: जी.टी. रोड पर गांव नांगल खुर्द फ्लाईओवर के पास पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार सेवानिवृत्त शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत हो गई। दिल्ली के मोहम्मदपुर निवासी उमाकांत ने बताया कि उनके पिता राकेश रंगा (60) शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक थे। उनकी मां कमलेश (48) बीमार रहती थी। उनका इलाज सोनीपत के एक अस्पताल में चल रहा था। उनके पिता राकेश कुमार व मां कमलेश शनिवार को इलैक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर सोनीपत दवा लेने के लिए आ रहे थे।
वह बहालगढ़ की बजाय मुरथल से सोनीपत की तरफ जाते थे। जब वह नांगल खुर्द फ्लाईओवर से आगे निकले तो पीछे से पंजाब रोडवेज की बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता राकेश व मां कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के शव सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिए। मामले की सूचना परिजनों को दी। जहां तीसरे पहर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मुरथल थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।