पानीपत: आपसी कहासुनी के बाद पेंटर की हत्या, फैक्टरी से लौटे भाई को कमरे में मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 09:23 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के गांव भैंसवाल में आपसी कहासुनी के बाद पेंटर की हत्या करने मामला सामने आया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव भैंसवाल के पास किराए पर रहने वाले बृजेश ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गांव उमारकपूरवा का रहने वाला है। वह 11 भाई बहन हैं। जिसमें दो भाई कानपुर व एक भाई मुंबई रहता है। वह पिछले करीब पांच साल से अपने छोटे भाई शिव कुमार गौड़ उर्फ सूरज, चचेरे भाई बल्ले लाल और भतीजे सौरव के साथ पानीपत में रहता है। वह तीनों फैक्टरी में रात को ड्यूटी पर गए थे। जब सुबह लौटे तो कमरे में शिव कुमार का शव पड़ा मिला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)