मजदूर-पल्लेदार यूनियन का ऐलान, कहा- मंडी में जो काम करेगा वो 11 हजार जुर्माना भरेगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:47 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): मोदी सरकार के खिलाफ डेरा डाले बैठे किसानों के समर्थन में कैथल की मजदूर-पल्लेदार यूनियन उतर आई है।

यूनियन ने आज से ही मंडी के अंदर काम बंद करने का ऐलान कर दिया है, और साथ ही ये भी फैसला लिया है कि अगर कोई भी मजदूर-पल्लेदार या फिर ठेकेदार काम करते हुए दिखा तो उस पर 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लेकर यूनियन से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगर किसान मारे गए, तो हम भी मर जाएंगे।

बता दें कि पिछले 6 दिनों से जारी किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है, विपक्षी दलों के साथ-साथ तमाम संगठन और खापें किसानों के समर्थन में उतर आई हैं और लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static