Palwal: 3 मासूम बच्चों को कुचलने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:51 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के गांव उटावड़ में 3 बच्चों को कुचलने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कार एक्सीडेंट में मरने वाले 2 बच्चों 1 घायल बच्चे के परिवार में मातम का माहौल है।

गौरतलब है कि सोमवार को उटावड़ गांव में स्कूल से घर लौट रहे 3 बच्चों को कार सवार पुलिसकर्मी ने कुचल दिया था। जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। मरने वाले बच्चों की पहचान अयान (5), अहसान (7) और घायल अरजान (9) शामिल थे।

आसपास के लोगों ने मौके पर ही पकड़ा

जब पुलिसकर्मी बच्चों को टक्कर मारकर भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी है। हालांकि, पुलिस जब आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी का भी पीछा किया, क्योंकि लोग चाहते थे कि आरोपी का मेडिकल उनके सामने ही हो।

PunjabKesari

टक्कर मारने के बाद भी नहीं रूका आरोपी- शाहबुद्दीन

यह मामला पलवल जिले के हथीन खंड के गांव उटावड़ का है। मृतक बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि उनका परिवार नूरिया मोहल्ले में रहता है। उनके 3 बच्चे उटावड़ के निजी स्कूल गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते थे। उन्होनें बताया कि उनके बच्चों को हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद वह रुका नहीं, बल्कि मौके से गाड़ी लेकर भागने लगा। 

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा- डीएसपी

हथीन डीएसपी महेंद्र वर्मा ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static