कैथल ब्लॉक के पंचायत सेक्रेटरी 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेमेंट रिलीज कराने की एवज में मांगी थी घूस
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 07:46 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में विजिलेंस की टीम ने पंचायत सेक्रेटरी मनदीप को 15 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह पुरानी पेमेंट को रिलीज कराने के नाम पर घूस मांगी थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि गांव कोटड़ा निवासी भगवतीचरण ने शिकायत दी थी की मंदिर के निर्माण की पुरानी पेमेंट को रिलीज करवाने के नाम पर ग्राम सचिव मनदीप कुमार रिश्वत की मांग की है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने शिकायत करते ही तुरंत ही मामले को संज्ञान ले लिया। जिसके बाद डीडीए करमचंद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए रेड की गई और उसे 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)