Panipat Crime: सास-पति ने की विवाहिता की हत्या की कोशिश, 2017 में हुई थी लव मैरिज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर की नलवा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। दरअसल, पति अपनी पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने चाहता था, लेकिन उसने इनकार किया। तो पति और सास ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की कोशिश की। विवाहिता का पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मामला पानीपत की नलवा कॉलोनी का है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी ज्योती को जबरदस्ती जहरीली गोलियां खिलाकर हत्या करने की कोशिश की इतना ही नहीं मां समान सास ने भी अपनी बहू की जीवन लीला समाप्त करने में सहयोग दिया और बहू का मुंह पकड़कर बेटे को मुंह मे जहरीली गोलियां खिलाने को कहा और बेटे ने एक के बाद एक 6 गोलियां मुंह में ठुश दी। पति और सास ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि ज्योति का पति मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहा है और वह अपनी पत्नी ज्योति से भी इस स्पा सेंटर में धंधा करवाना चाहता था लेकिन ज्योति ने साफ इंकार कर दिया और स्पा सेंटर पर रेड करवा दी।बस इस बात से नाराज पति और सास ने अपने घर की बहू की हत्या करने की साजिश रच डाली... पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पत्नी ज्योति ने बताया कि उनके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और कई बार तो अलग अलग लड़कियों को सुनील मेरे कमरे में भी सुला चुका है।
पीड़िता ज्योति ने बताया कि पति ने उनके साथ कई बार मारपीट भी की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया।
वहीं ज्योति की मां ने बताया कि बेटी का 2 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था इसलिए वह बेटी का हाल चाल जानने पहुंची थी, लेकिन उन्होंने देखा कि ज्योति के हाथ पैर बंधे हुए थे और ज्योति बेहोशी की हालत में थी जिसके बाद उसे पानी पिलाया बेटी को होश आया तो उसने बताया कि सास और पति ने जबरदस्ती कुछ खिलाया है। उसके बाद वह ज्योति को हॉस्पिटल के लिए लेकर चली तो टेम्पो के पास आकर पति सुनील उनके साथ झगड़ा करने लगा और काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। जैसे-तैसे करके वह ज्योती को हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने बताया कि कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। ज्योति की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं, ज्योति के भाई ने बताया कि उनके जीजा सुनील इस वारदात के बाद पानीपत में उनसे मिलने आये थे और धमकी देकर गए है कि या तो इस मामले को खत्म करके समझौता कर लो नहीं तो मुझे तो जेल में जाना पड़ेगा, फिर सबको गोली मारकर जेल में जाऊंगा, पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद FIR तो दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला तो हम अंबाला में अनिल विज से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)