Panipat Crime: लापता व्यापारी का जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:54 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): प्लाट की 10 लाख पेमेंट लेने के बाद  सौंधापुर गांव का 41 वर्षीय व्यापारी अचानक गायब हो गया था। लेकिन बीती रात 11 बजे रिफाइनरी इलाके में जंगल में उसका शव  मिला। इससे इलाके सनसनी फैल गई। वहीं, व्यापारी के शव के पास 4 डिस्पोजल गिलास, खाने का सामान और एक शराब की बंद बोतल मिली पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दूसरी ओर व्यापारी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन बोले कि प्रवीण बीड़ी सिगरेट व शराब का कोई भी नशा नहीं करता था। साथ में परिजनों ने बताया कि प्रवीण बीते मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से प्लाट की पेमेंट लेने के फोन आने के बाद निकला था और 9 बजे फैक्ट्री पहुंचा। प्रवीण फैक्ट्री की लॉक खोलकर स्कूटी पर निकला था उसके बाद से गायब था।

परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश करके पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी। लेकिन बीती रात उसके शव पुलिस को मिला। पुलिस ने शव को मौके पर जाकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पानीपत के सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाईः SHO

इस मामले को लेकर ओल्ड इंडस्ट्री थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पहले ही गुमशुदगी की शिकायत दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static