पानीपत-महम-भिवानी राष्ट्रीय राजमार्ग को मिली मंजूरी
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:16 AM (IST)

भिवानी : केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने के लिए वाया भिवानी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
भिवानी-महेंद्रगढ़ के साथ धर्मबीर सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के हरिद्वार, मुज्जफरनगर, शामली व उत्तराखंड के विभिन्न भागों से शुरू होकर ट्रैफिक जिसे राजस्थान के बीकानेर, चुरू, राजगढ़, जोधपुर, जसलमेर आदि को जाना है, वे अब पानीपत से वाया महम, भिवानी, तोशाम होकर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पानीपत से रेवाड़ी को जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से गोहाना के नजदीक निकलेगा और लाखनमाजरा, महम, भिवानी बाईपास, तोशाम होते हुए झूप्पा के नजदीक हिसार, राजगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को लिक करेगा।