पानीपत का सिविल अस्पताल बना नशेड़ियों का अड्डा, नवजात शिशुओं के लिए रखे पालने में मिली शराब की बोतलें
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 12:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी अनदेखी सामने आई है। जिसका फायदा किसी और ने नहीं, ब्लकि नशेड़ियों ने उठाया है। बताया जा रहा है कि जिले के सिविल अस्पताल में अनाथ बच्चों के लिए पालना रखा हुआ है, लेकिन उसकी देखरेख पर कोई ध्यान नहीं है। अब नशेड़ी इस पालने का इस्तेमाल कर रहे हैं। अस्पताल के पालने में शराब की बोतल, पानी की बोतल, दही के कप आदि कचरा पड़ा हुआ मिला। वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)