Panipat : Jail में बंदी से बरामद किया Simcard, कोर्ट में पेशी के बाद वापस ले जाया गया जेल
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 12:09 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के पसीना रोड स्थित जिला जेल में बंदी के कब्जे से सिमकार्ड बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बंदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। वापिस जेल पहुंचने पर उसकी चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से सिमकार्ड बरामद किया है। जिसकी शिकायत जेल डीएसपी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी दीपक हुड्डा ने बताया कि 3 फरवरी को बंदी नदीम पुत्र सादा निवासी दलबीर नगर कोर्ट में तारीख पेशी पर भेजा गया था। तारीख पेशी से जेल में वापिस पर बंदी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बंदी की जेब से एक सिम कार्ड एयरटेल 4G बरामद हुआ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)