इस पहलवान ने PM मोदी से मांगी सुरक्षा, ओलंपियन सुशील से बताया जान का खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली(ब्यूरो): ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार और पहलवान प्रवीण राणा के बीच पिछले दिनों हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवीण राणा ने सुशील पर उन्हें मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। प्रवीण ने साथ ही मांग की कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए तथा किसी अन्य खिलाड़ी के साथ भविष्य में ऐसा व्यवहार न हो। प्रवीण ने इस पत्र की प्रति राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय, खेल मंत्री और दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी भेजी है।

प्रवीण का कहना है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल के बाद उस पर सुशील के समर्थकों ने हमला किया था। सुशील ने ही इसके लिए उन्हें उकसाया था। इसके बाद उनके एक समर्थक ने कुर्सी उठाकर उसके सिर पर मार दी। प्रवीण और सुशील के बीच यह विवाद पिछले साल 29 दिसंबर को हुआ था। इसके बाद प्रवीण ने सुशील के खिलाफ एफआईआर भी कराई थी। ये दोनों पहलवान अब 21 जनवरी को प्रो-रेसलिंग लीग में आमने-सामने होंगे। प्रवीण वीर मराठा और सुशील दिल्ली सुल्तान की टीम में हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static