पटौदी हत्याकांड- जम्मू से पकड़ा गया हत्या का साजिशकर्ता, शूटरों को उपलब्ध कराई थी बाइकें

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): विगत 16 अप्रैल को पटौदी में ढाबा संचालक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जाटौली निवासी ऋतिक के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पूरे हत्याकांड की साजिश ऋतिक ने ही रची थी। वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर को हथियार से लेकर बाइक तक उपलब्ध इसी ने कराए थे। प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अपहरण करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 4  केस पटौदी में ही दर्ज हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक पुलिस कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आपको बता दें कि 15 अप्रैल की रात को पटौदी के कुलाना रोड पर झोपड़ी नामक ढाबे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई थी जबकि इस ढाबे पर काम करने वाले कुक को चोट मारकर घायल कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस हत्या की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने पटौदी बिलासपुर रोड पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला था।

 

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में सामने आया था कि साल 2020 में जाटौली के रहने वाले इंद्रजीत की हत्या हुई थी। इस मामले में आरोपी मृतक का भाई रोहित भी था जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। अब इन आठ आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मामले में संलिप्त मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने काबू कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static