AIIMS बाढ़सा में भर्ती हुए मरीज ने 5वीं मंजिल से कूद कर दी जान, बीमारी के चलते परेशान था मृतक
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 05:21 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बादशाह एम्स कैंसर हॉस्पिटल से एक मरीज ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मरीज लंबी बीमारी के कारण परेशान था। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक की पहचान राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी धीरज के रूप में हुई है। धीरज को सात सितंबर के दिन कैंसर की बीमारी के चलते एम्स टू बाढ़सा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। 12 सितंबर को धीरज का ऑपरेशन भी हो गया था। ऑपरेशन के बाद भी उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसने आज अचानक अस्पताल की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने की भी जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)