पलवल में पटवारी पर तेजधार हथियार से हमला, घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 01:08 PM (IST)

पलवल : पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते घर जा रहे पटवारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल पटवारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी गई है।

घायल पटवारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बहीन गांव हलका में बतौर पटवारी तैनात है। सोमवार को देर शाम वह पलवल लघु सचिवालय में मीटिंग अटेंड करने के बाद कुशलीपुर स्थित केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर गुरुग्राम अपने घर जाने के लिए खड़ा हुआ था। उसी समय वहां एक युवक आया और आते ही उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब तक वह कुछ समझ पाता उसने आवाज देकर अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और उस पर चाकू से हमला किया। जब उसने विरोध करना चाहा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static