खोरी गांव में घर टूटने से सदमे में लोग, महिला ने खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल
punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:21 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के गांव खोरी में मकान टूटने की खबरों से करीब 10 हजार परिवार सदमे में हैं। गांव के लोगों की अपील खारिज होने के बाद अब जिला प्रशासन कभी भी यहां दस हजार अवैध मकानों पर बुल्डोजर चला सकता है।
इसी को लेकर एक दिन पहले बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी, अब हाल ही में एक महिला ने अपने घर में अपने ऊपर तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। घर टूट जाने की दहशत में महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की और अपने मकान में मिट्टी का तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि उस वक्त पड़ोसी महिला को तेल की खुशबू आई और जब उसने जाकर देखा और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)