पानी को लेकर सडक़ पर उतरी जनता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 10:39 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): एनआईटी-3 नेहरू कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को सैनिक कालोनी स्थित मस्जिद चौक पर जाम लगाया।  लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की मांग की। कार्यालय बंद होने के कारण निगम का कोई अधिकारी तो मौके पर नहीं पहुंचा, जाम की जानकारी होने पर एसएचओ एसजीएम नगर मौके पर पहुंचे। लोगों की समस्या संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम खुलवाया। इससे पहले लोगों ने पानी की मांग को लेकर बीके चौक पर भी जाम लगवाया था।  बीके चौक पर पहुंचे एनआईटी तीन नेहरू कॉलोनी झुग्गी के लोगों का कहना था कि निगम प्रशासन उनके यहां टैंकरों से पानी आपूर्ति करती है।

पिछले चार दिन से निगम का टैंकर नहीं आ रहा है। जो टैंकर वाला पानी लेकर आता है वह आठ से दस रुपये प्रति बीस लीटर की दर से जबरन वसूल करता है। विरोध करने पर कहता है कि निगम ने पानी आपूर्ति बंद कर दी है। पानी चाहिए तो खरीदना ही पड़ेगा। कॉलोनी के मुकेश ने बताया कि करीब डेढ़ सौ घर हैं।  गरीब लोग पानी पर रोजाना चालीस से पचास रुपये नहीं खर्च कर सकते। जाम लगाने वाली माया देवी ने बताया कि नेहरू कॉलोनी में गरीब लोग झुग्गी डाल कर गुजारा कर रहे हैं।   नगर निगम की जलापूर्ति बंद होने पर लोग प्यासे मरने को मजबूर हैं।  चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही स्थिति में सुधार हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static