हथिनी कुंड बैराज में जिंदगी और मौत से खेल रहे लोग, जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से पकड़ रहे लकड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 02:56 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में चार दिन की बारिश के बाद अब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली है। पानी का स्तर थोड़ा नीचे आने लगा है।उम्मीद है कि आने वाले समय में यमुना नदी खतरे के निशान से नीचे बहेगी। 

इस बीच हथिनीकुंड बैराज से निकल रहे पानी से कुछ लोग जिंदगी और मौत से खेल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से नदी और यमुना के आसपास धारा 144 लागू की गई है। इसके बावजूद लोग हथिनीकुंड बैराज से निकल रहे पानी के बीच से लकड़ियों को पकड़ रहे हैं। उन्हें मौत का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। लोगों ने दर्जनों की संख्या में लकड़ियों को पकड़ा और कई क्विंटल लकड़ी को एक तरफ निकाल लिया। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है जो पुलिस के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं तो वह ऐसी हरकतों की अनदेखी क्यों कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static