ATM मशीन से लोगों को चूना लगाने की कर रहे थे तैयारी, पैट्रोल पंप संचालक ने पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पेट्रोल पंप के बाहर लगी एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर लोगों को चूना लगाने की तैयारी करने वाले एक आरोपी को पेट्रोल पंप संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दबोच लिया। वहीं, आरोपी का एक साथी बचकर भागने में कामयाब हो गया। यहां से गुजर रही ईआरसी के जरिए पेट्रोल पंप संचालक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। डीएलएफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में जींद के रहने वाले नीरज कुमार ने बताया कि उनका इफको चौक के पास इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह पंप पर मौजूद थे कि उस वक्त सेल्समैन विशाल ने बताया कि उसमें गड़बड़ी हो रही है। दोपहर को भी एक व्यक्ति के साथ इस एटीएम के जरिए फ्रॉड हुआ है। इस पर वह अपने कर्मचारियों के साथ एटीएम की तरफ बढ़े तो यहां दो युवक मौजूद थे जो उन्हें देखते ही भागने लगे। इस पर वह और पंप कर्मचारी उनकी तरफ भागे जिसमें एक युवक को उन्होंने दबोच लिया।

 

इसी दौरान यहां से गुजर रही पुलिस पीसीआर (ईआरवी) से उन्होंने मदद मांगी और युवक को काबू किया तो पाया कि वह एटीएम में गड़बड़ी करने आए थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास से प्लेट, टेप और मशीन खराब है लिखे कुछ पेपर मिले। इस पर उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की मानें तो आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से दो स्कूटी भी बरामद कर कब्जे में ली है जिनकी भी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static