लोगों को जून में मिलेगी गर्मी से राहत, अभी गर्म हवाएं चलने की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:05 PM (IST)

हिसार(पवन सैनी): हरियाणा में आज कल झुलसा देने वाली गर्म हवाएं चल रही हैं। हर रोज पड़ रही तेज गर्मी से लोगं को राहत नहीं मिल रही है। आने वाले दिनों में लगातार गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है और आंधी भी चल सकती है। इतना ही नहीं जून में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार भी हैं। 

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. राज सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा और गर्म हवाएं  चलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ढाई डिग्री ज्यादा तापमान बढ़ा है इसलिए तेज गर्म हवाएं चल रही है। आने वाले दिनों में आंधी भी चल सकती है। 
PunjabKesari
डा. राज सिंह ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 3 व 4 जून को कुछ स्थानों पर बूंदाबादी हो सकती है जिससे गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि वे कॉटन तथा बेल की फसलों में लगातार पानी देते रहें। वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून अभी अंडेमान निकोबार तक पहुंचा और जल्द ही केरल पहुंच जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static