इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 11:37 AM (IST)

जींद (राठी) : सिविल अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में इलाज के लिए आए बराह खुर्द निवासी 54 वर्षीय रामफल की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने रामफल की मौत के लिए एमरजैंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक को दोषी ठहराया। इसमें मृतक रामफल के बेटे जितेंद्र ने सी.एम.ओ. को शिकायत देकर एमरजैंसी में तैनात चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बराह खुर्द के जितेंद्र ने बताया कि उसके पिता 54 वर्षीय रामफल को हार्ट से संबंधित बीमारी थी।

मंगलवार को उनको ज्यादा दिक्कत हो गई और उसको सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाए थे। एमरजैंसी वार्ड में डा. मनोज सोनी की ड्यूटी थी। आरोप लगाया कि डा. मनोज सोनी अपनी कुर्सी से नहीं उठे और न ही उसके पिता का चैकअप किया। बस वार्ड में तैनात कर्मचारियों को ही इंजैक्शन लगाने को कहा। 

एडमिट होने के करीब एक घंटे बाद उसके पिता ने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि यह सारी घटना वार्ड में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद है। इसकी फुटेज निकलवाकर ड्यूटीरत चिकित्सक की लापरवाही पर कार्रवाई की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static