सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने 13वें दिन बाद तोड़ा दम, रॉन्ग साइड से आई कार ने मारी थी टक्कर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:13 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में सिवाह चौक पर 13 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार व्यक्ति ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रॉन्ग साइड से आई कार ने मारी थी टक्कर
शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि वह कृष्णपुरा का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई राजेंद्र पानीपत का स्थाई निवासी है। राजेंद्र 7 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर काम से जा रहा था। उसके पीछे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जब वह सिवाह मेन चौक जीटी रोड क्रॉस करके कुछ आगे पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में एक कार चालक तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया। जिसने उसके भाई की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के दौरान 13वें दिन बाद तोड़ा दम
जितेंद्र ने कहा कि आरोपी अपनी कार में ही राजेंद्र को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। आरोपी ने अपनी पहचान अनिल कुमार निवासी समालखा के रूप में बताई। जिसने कहा था कि तुम कोई कानूनी कार्रवाई मत करना, वह इलाज का सारा खर्च दे देगा। चोट ज्यादा होने की वजह डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 19 फरवरी की शाम को राजेंद्र की मौत हो गई लेकिन आरोपी पक्ष की ओर से किसी भी तरह का खर्चा नहीं दिया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)