खिलाड़ियों ने दिया हरियाणा को नव वर्ष का तोहफा(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 04:17 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): खेल जगत में हरियाणा के खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है, जिसका ताज़ा उदाहरण दो दिवसीय खेलों इंडिया के तहत हुई थर्ड ओलम्पियर्ड प्रतियोगिता में देखने को मिला है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड जीतकर हरियाणा को नव वर्ष का तोहफ़ा दिया। 30 और 31 दिसंबर को नेपाल के महेंद्रानगर में आयोजित थर्ड ओलम्पियर्ड में 6 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें हरियाणा के कनीना स्थित राजकीय उच्चत्तर विद्यालय के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कबड्डी और दौड़ में अपना दमखम दिखाते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया।
 

PunjabKesari,player, new year, gift, gold medal, khelo india

बता दें कि क्रिकेट में बंगलादेश को 47 रनों से हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा किया। वहीं 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ में नेपाल को हराकर गोल्ड जीता। इसके साथ ही कबड्डी में भी 1/3 से भूटान को हराकर हरियाणा को गोल्ड मेडल दिलवाया। खिलाड़ियों की मानें तो इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा को गोल्डमेडल दिलाने के लिए उन्होंने मेहनत में दिनरात एक कर दिया था। जिसका श्रय वह कोच अमरजीत को दे रहे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत से हमें इस मुक़ाम तक पहुंचाया।

PunjabKesari,player, new year, gift, gold medal, khelo india


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sudhir Pandey

Recommended News

Related News

static